Yogi Adityanath Posters In Agra: आगरा में लगे योगी आदित्यनाथ को राम का अवतार बताने वाले पोस्टर, पीएम बनाने की मांग

Yogi Adityanath Posters In Agra: आगरा में होर्डिंग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे हैं. पोस्टर के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को कलियुग में राम का अवतार बताया गया है. इन पोस्टर पर योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की मांग भी रखी गई है. पोस्टर पर आदित्यनाथ के साथ हिंदू भगवान राम की भी फोटो छपी है जिनके साथ योगी आदित्यनाथ की तुलना की गई है.

Advertisement
Yogi Adityanath Posters In Agra: आगरा में लगे योगी आदित्यनाथ को राम का अवतार बताने वाले पोस्टर, पीएम बनाने की मांग

Aanchal Pandey

  • December 24, 2018 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आगरा. उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना ने आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में होर्डिंग लगवाए हैं. इन होर्डिंग पर लगे पोस्टर में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलयुग के अवतार है. इस पोस्टर में एक तरफ हिंदू भगवान राम की फोटो है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की. भगवान राम की फोटो के नीचे लिखा है, त्रेता युग के अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम. वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ की फोटो के नीचे लिखा है, कलयुग के अवतार प्रात: स्मरणीय, सांय वंदनीय, परमपूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज.

दोनों की फोटो के बीच में लिखा है, फैजाबाद हटाकर प्रभु श्री राम को उनकी अयोध्या वापस लौटाने वाले योगी जी भी कलियुग के अवतार ही है. पोस्टर के अंत में नीचे लिखा है उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना. इस पोस्टर की खास बात है की इस पोस्टर पर योगी आदित्यनाथ की फोटो के उपर कोने में लिखा है #yogi4PM यानि की प्रधानमंत्री के लिए योगी. इस पोस्टर के जरिए उत्तर प्रदेश की नव निर्माण सेना ये कहना चाहती है कि योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व के ब्रांड आइकन है और वो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए सही उम्मीदवार हैं.

बता दें कि रविवार को ही योगी आदित्यनाथ ने युवा कुंभ में कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल हम ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर पाएगा. भारत एक राष्ट्र है जिसकी एक संस्कृति और एक सोच है. यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंगरूप, बोली अलग-अलग है, भले ही राजनीतिक रूप से देश अलग है लेकिन इसकी संस्कृति एक है. ये हिंदू संस्कृति के रूप में जानी जाती है जिसपर हमें गर्व होना चाहिए.’

Chandrababu Naidu On Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, कहा- लोगों को ठगने वाले खोलले इंसान है पीएम मोदी

Digvijay Singh on Hanuman Caste: भगवान हनुमान की जाति बताने वालों पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा- बीजेपी नेताओं का हो सार्वजनिक तिरस्कार

Tags

Advertisement