नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले करीब साढ़े 10 सालों से देश की सत्ता के शिखर पर काबिज हैं. इस बीच 74 साल को हो चले पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी को लेकर कई नामों पर चर्चा होती है, जिसमें यूपी के सीएम […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले करीब साढ़े 10 सालों से देश की सत्ता के शिखर पर काबिज हैं. इस बीच 74 साल को हो चले पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सियासी गलियारों में प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी को लेकर कई नामों पर चर्चा होती है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हैं. इस बीच चुनावी रणनीतिक प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बिहार में जन सुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी उनसे ज्यादा हार्ड लाइनर होगा. यानी पीएम मोदी की जगह लेना वाला नेता उनसे ज्यादा हिंदुत्ववादी होगा. बता दें कि प्रशांत के इस बयान के बाद अब लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बता रहे हैं.
बता दें कि सियासी गलियारों में शाह और योगी के अलावा एक और नेता को पीएम के उत्तराधिकार की दौड़ में आगे बताया जा रहा है. इस नेता का नाम हिमंत बिस्वा सरमा है. हिमंत फिलहाल असम के मुख्यमंत्री हैं. उनकी गिनती पीएम मोदी और अमित शाह दोनों के करीबी नेताओं में होती है. हिमंत ने बहुत ही कम वक्त में बीजेपी में अपनी मजबूत जगह बना ली है. वे ना सिर्फ पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी के लिए रणनीति तैयार करते हैं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी भाजपा के लिए इलेक्शन प्लान करते हैं.
पीएम मोदी ने कर डाला ऐसा काम, चाहने वालों का हुआ दिल बाग-बाग, नापसंद करने वाले हुए उदास!