Yogi Adityanath On Ram Mandir: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राम जन्मभूमि का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है और इसका सम्मान करते हुए अदालत को 24 घंटे के भीतर मामले पर अपना फैसला देना चाहिए.
नई दिल्ली. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राम जन्मभूमि का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है और इसका सम्मान करते हुए अदालत को 24 घंटे के भीतर मामले पर अपना फैसला देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां तकभूमि के बटवारे की बात है, इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहले ही कह चुका है कि रामलला की मूर्ति वाला स्थान रामजन्म भूमि है. उन्होंने कहा कि जो लोग रामजन्मभूमि पर एक मंदिर पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने अपना काम किया है और हम अभी भी कर रहे हैं. अयोध्या में आस्था का सम्मान होना चाहिए और 24 घंटे के अंदर इस पर फैसला होना चाहिए उससे एक घंटा अधिक नहीं होना चाहिए.
बता दें बीते दिनों योगी आदित्यनाथ का बयान आया था जिसमें उनहोंने राम मंदिर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को जल्द सुनाने में असमर्थ है तो वह हमे केस सौंप दे 24 घंटो के अंदर पूरा मामला निपटा दिया जाएगा. जिसके बाद योगी आदित्य नाथ ने ये मुद्दा विधानसभा में उठाया है.
सीएम योगी की राह पर हरियाणा सरकार, एंटी रोमियो दल की तरह ‘ऑपरेशन दुर्गा’ शुरू
इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश- कुंभ में स्नान कर रहीं महिलाओं की तस्वीर छापी तो होगी कड़ी कार्रवाई