Yogi Adityanath Shapath लखनऊ, Yogi Adityanath Shapath उत्तरप्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे। आज शपथ लेने के बाद सीएम योगी प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जायेंगे, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पहले पूरा किया और लगातार […]
लखनऊ, Yogi Adityanath Shapath उत्तरप्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम पद की शपथ लेंगे। आज शपथ लेने के बाद सीएम योगी प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जायेंगे, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पहले पूरा किया और लगातार दोबारा सत्ता में आया हो. बीते दिन विधायक दल की बैठक में सीएम योगी के नाम पर मुहर लगी जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची आ गई है और इस लिस्ट को अंतिम माना जा रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य, विजय लक्ष्मी गौतम, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह, कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, जयवीर सिंह, अनूप वाल्मीकि, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल नंदी, नितिन अग्रवाल, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, संजय गंगवार, रजनी तिवारी, आशीष पटेल, राकेश राठौर, प्रतिभा शुक्ला, असीम अरुण, कुंवर बृजेश सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, बलदेव औलख, दिनेश खटीक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, केपी मलिक, गिरीश यादव, रविंद्र जायसवाल, संजीव गौड़, धर्मवीर प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी, पूरन प्रकाश, दयाशंकर सिंह, सलिल विश्नोई, योगेंद्र उपाध्याय, पूरन प्रकाश, जयवीर, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, जसवंत सैनी, सोमेंद्र तोमर, दानिश अबरार।
खबर है कि ब्रजेश पाठक इस बार ब्राह्मण चेहरे के रूप में डिप्टी चीफ मिनिस्टर बन सकते हैं. सिराथु से हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य का भी डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनना तय माना जा रहा है. इनके अलावा पीएमओ में सचिव रहे एके शर्मा को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. मंत्रिमंडल के पिछले विस्तार में वह उप मुख्यमंत्री बनते बनते रह गये थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ ग्रहण समारोह से पहले गोरखपुर मंदिर के मुख्य महंत ने मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया और सीएम योगी के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की.
Uttar Pradesh | Head priest of Gorakhpur temple performs special puja ahead of oath-taking ceremony of CM-designate Yogi Adityanath pic.twitter.com/SoyweDnxLk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2022