Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी सरकार का दावा- फेसबुक पर सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ

यूपी सरकार का दावा- फेसबुक पर सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ

फेसबुक ने 1 जनवरी 2017 से लेकर 31 जनवरी 2017 के बीच अकाउंट्स की लोकप्रियता का डेटा जारी किया था, जिसके बाद भारत के मुख्यमंत्रियों में सबसे लोकप्रिय सीएम का खुलासा हुआ है.

Advertisement
  • April 20, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फेसबुक पर सबसे पॉपुलर सीएम हैं. सरकार ने दावा किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा जारी की गई रैंकिंग में मुख्यमंत्री योगी के फेसबुक पेज ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पछाड़ दिया. फेसबुक द्वारा यूपी सरकार को भेजे गए संदेश के मुताबिक, ”हमने हाल ही में भारत की राजनीतिक पार्टियों, मंत्रियों और सरकारी संस्थाओं के शीर्ष फेसबुक पेजों का डेटा जारी किया है”. 1 जनवरी 2017 से लेकर 31 जनवरी 2017 के बीच इन अकाउंट्स की लोकप्रियता का डेटा दिया गया है. इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्रियों की श्रेणी में योगी आदित्यनाथ पहले पायदान पर हैं, जिनके फेसबुक पेज पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जस्टिस लोया की मौत के मामले में सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आया है, उससे कांग्रेस का षड्यंत्रकारी रवैया उजागर हो गया है. योगी ने साथ ही यह भी कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर दाखिल होने वाली पीआईएल अब ‘पॉलिटिकल इंटरेस्ट लिटिगेशन’ बनकर रह गई हैं.

लालबहादुर शास्त्री भवन में योगी ने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने जिस प्रकार से 150 से अधिक सांसदों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के साथ देश के राष्ट्रपति से मिले थे. अब उनको सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद माफी मांगनी चाहिए. योगी ने कहा कि इस पूरे मामले में कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी मर्यादा को तार-तार करने का प्रयास किया है. पहले लोकहित से जुड़े मुद्दों को लेकर पीआईएल होती थी, लेकिन अब उसका इस्तेमाल राजनीति के लिए किया जाने लगा है. इस पर प्रभावी रोक लगाने की जरूरत है.

योगी आदित्यनाथ सरकार ने हटाई उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की ‘वाई’ कैटेगरी सुरक्षा 

यूपीः योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर के सरकारी स्कूलों में बिना किताबों के पढ़ रहे बच्चे

Tags

Advertisement