Yogi Adityanath In West Bangle: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल जाएंगे. बंगाल के पुरुलिया जिले में योगी की सभा प्रस्तावित है. इस समारोह में योगी हेलीकॉप्टर से नहीं जाएंगे क्योंकि बीते रविवार को योगी का हेलीकॉप्टर बंगाल में लैंड नहीं करने दिया गया था.
कोलकाता. Yogi Adityanath In West Bangle: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से बंगाल की सीमा में प्रवेश करेंगे. बता दें कि बीते रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद योगी ने टेलीफोन के जरिए दक्षिण दिनाजपुर जिले में आयोजित ‘गणतंत्र बचाओ’ जनसभा को संबोधित किया था.
मंगलवार को पश्चिम बंगाल जाने के लिए योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से झारखंड पहुंचेंगे. जहां से वो सड़क मार्ग से बंगाल की सीमा में प्रवेश करते हुए रैली स्थल तक जाएंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार लंबे समय से एक-दूसरे के खिलाफ रही है. इस समय कोलकाता में सारधा चिट फंट घोटाला के लिए सीबीआई जांच के जरिए दोनों सरकारों की रार को देखा जा सकता है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will be addressing a public in Purulia district of West Bengal on Tuesday
Read @ANI Story | https://t.co/Qwr58p1I5K pic.twitter.com/04zbAstGVK
— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2019
बीजेपी बंगाल में जनाधार बढ़ाने की कोशिश में जुटा है. जिसके लिए बीजेपी के दिग्गज नेता बंगाल गणतंत्र बचाओ रैली निकाल रहे हैं. इस रैली के तहत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुरुलिया जिले में योगी आदित्यनाथ की सभा प्रस्तावित है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ से पहले बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हेलीकॉप्टर को भी लैंड नहीं करने दिया गया था.
योगी के साथ हुई इस घटना की पुनरावर्ति ने योगी को सड़क मार्ग से बंगाल तक पहुंचने के लिए विवश कर दिया. वहीं ममता बनर्जी सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर नहीं उतारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेताओं का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार बीजेपी के नेताओं से डर गई है.