गोरखपुर. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां स्थित रैन बसेरा का दौरा किया. उन्होंने ये औचक निरीक्षण किया था जिस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लोगों से भी बात की. इस बातचीत में एक युवक ने कुछ ऐसा कह दिया की योगी आदित्यनाथ असहज हो गए और वहां खड़े सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल जिस समय योगी आदित्यनाथ निरीक्षण के लिए रैन बसेरे में पहुंचे उस समय वहां रेलवे भर्ती के लिए आए हुए युवक मौजूद थे.
योगी ने वहां रह रहे एक शख्स से वहां रहने में किसी समस्या के बारे में पूछा तो शख्स ने जवाब में कहा, ‘यहां वेरिफिकेशन हो रहा था लेकिन आपके आने की वजह से कई अधिकारी यहां से आपके काम में लग गए. आपके आने से ही परेशानी बढ़ गई है सर.’ उस युवक के ऐसा कहने पर योगी आदित्यनाथ समेत सभी हैरान रह गए. उन्होंने युवक को जवाब में आश्वासन दिया और कहा, ‘चलिए ठीक है. घबराइए मत.’ निरीक्षण में योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरे में रहने वालों के सामान रखने और सोने की जगह की जांच की.
वहां खराब हालत और लपरवाही पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. योगी आदित्यनाथ ने वहां के लॉकर में चाबी नहीं पाई तो उन्होंने अधिकारियों को डांट लगाते हुए कहा, ‘यदि यहां रहने वालों को अपना सामान रखना होगा तो वो रख नहीं पाएंगे. इसके लिए लॉकरों को जल्दी सुधारा जाए.’ बता दें कि योगी आदित्यनाथ अब राज्य के काम में ध्यान लगा रहे हैं. विपक्षियों ने उनपर राज्य के काम को अनदेखा करने के आरोप लगाए थे क्योंकि योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे थे. इस कारण वो राज्य से बाहर ही रहे. लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर राज्य के कामों पर ध्यान देना शुरु कर दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…