नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेपकांड के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सुरक्षा हटा ली है. विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) ने कहा कि विधायक के खिलाफ 12 अप्रैल को रेप और किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज होने के बाद सुरक्षा हटा ली गई थी. विधायक फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में हैं. एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सेंगर के माखी आवास पर तैनात 4 पुलिसवालों और उनके 3 गनर्स को सर्विस से हटा लिया गया है.
उन्नाव रेपकांड में चौतरफा आलोचना के बाद बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र और राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है. मामला उस वक्त सामने आया था जब रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास पर जान देने की कोशिश की थी. रेप की शिकायत वापस न लेने को लेकर 3 अप्रैल को लड़की के पिता के साथ विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर ने मारपीट की थी और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. 9 अप्रैल को लड़की के पिता की मौत हो गई थी.
पुलिस पर भी सेंगर के दबाव में काम न करने का आरोप लगा था.गौरतलब है कि सीबीआई टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच रेप पीड़िता को शनिवार (14 अप्रैल) को लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची थी. यहां पीड़िता का मेडिकल कराया गया था. सीबीआई ने आरोपी विधायक सेंगर का भी मेडिकल करवाया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…