Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी आदित्यनाथ सरकार ने हटाई उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की ‘वाई’ कैटेगरी सुरक्षा

योगी आदित्यनाथ सरकार ने हटाई उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की ‘वाई’ कैटेगरी सुरक्षा

मामला उस वक्त सामने आया था, जब रेप पीड़िता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इसके बाद बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी.

Advertisement
Uttar Pradesh, Unnao rape case, Unnao rape, Kuldeep Singh Sengar, Kuldeep Singh Sengar security, Y category security, Arvind Kumar, BJP govt, Yogi Adityanath
  • April 20, 2018 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेपकांड के आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सुरक्षा हटा ली है. विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) ने कहा कि विधायक के खिलाफ 12 अप्रैल को रेप और किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज होने के बाद सुरक्षा हटा ली गई थी. विधायक फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में हैं. एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सेंगर के माखी आवास पर तैनात 4 पुलिसवालों और उनके 3 गनर्स को सर्विस से हटा लिया गया है.

उन्नाव रेपकांड में चौतरफा आलोचना के बाद बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र और राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है. मामला उस वक्त सामने आया था जब रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आवास पर जान देने की कोशिश की थी. रेप की शिकायत वापस न लेने को लेकर 3 अप्रैल को लड़की के पिता के साथ विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर ने मारपीट की थी और आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. 9 अप्रैल को लड़की के पिता की मौत हो गई थी.

पुलिस पर भी सेंगर के दबाव में काम न करने का आरोप लगा था.गौरतलब है कि  सीबीआई टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच रेप पीड़िता को शनिवार (14 अप्रैल) को लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची थी. यहां पीड़िता का मेडिकल कराया गया था. सीबीआई ने आरोपी विधायक सेंगर का भी मेडिकल करवाया था. 

48 सांसदों-विधायकों पर दर्ज हैं महिला अपराध के मामले, बीजेपी के 12 तो कांग्रेस के 4 नेताः ADR रिपोर्ट

नरोदा पाटिया नरसंहार मामलाः गुजरात हाई कोर्ट ने माया कोडनानी को ठहराया निर्दोष, VHP नेता बाबू बजरंगी की उम्रकैद बरकरार

Tags

Advertisement