Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद लड्डू खाते दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश बोले-उनका तो व्रत था ?

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद लड्डू खाते दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश बोले-उनका तो व्रत था ?

दो दिन पहले हुए राज्यसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी के नौ उम्मीदवारों को सांसद चुना गया है. इस मौके पर बीजेपी खेमे में हर्षोल्लास देखा गया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लड्डू खिलाया जिसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि क्या वाकई सीएम योगी व्रत में थे.

Advertisement
Akhilesh Yadav ask is cm on navratra fast
  • March 25, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के जश्न में एक दूसरे को लड्डू खिलाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है. अखिलेश यादव ने कहा कि नवरात्रि में सीएम योगी शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बूंदी के लड्डू खा रहे थे. उन्‍होंने सवाल किया कि क्या सीएम योगी वाकई में नवरात्रि का व्रत रखे हैं? वहीं समाजवादी पार्टी के एक एमएलसी ने सीएम योगी को ढोंगी बताया है.

यूपी का राज्यसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ही चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा और उनके नवरात्रि के व्रत पर सवाल उठाया. अखिलेश ने कहा कि शुक्रवार को राज्यसभा का चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ तिलक हॉल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बूंदी के लड्डू खा रहे थे जबकि वे कहतें हैं कि उनका नवरात्रि का व्रत है.

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ नवरात्रि के पूरे व्रत रख रहे हैं और गंभीरतापूर्वक व्रत का पालन भी कर रहे हैं. बता दें कि यूपी के राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 में से 9 सीटों पर विजय प्राप्त की है. वहीं सपा के सिर्फ एक प्रत्याशी जया बच्चन को जीत मिली है. इसमें सपा समर्थित बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार हुई है जिसे लेकर अखिलेश और मायावती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

अखिलेश यादव को राजनीति का तजुर्बा कम, SP के बजाय BSP कैंडिडेट को जिताना चाहिए था- मायावती

राज्य सभा चुनावों में शिकस्त के बाद बोलीं मायावती-जारी रहेगा गठबंधन, हेराफेरी से जीती बीजेपी

Tags

Advertisement