नई दिल्ली। आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हए ट्विटर पर उन्हे आतंकवादी भी कहा, इस बात से आहत केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब देते हुए जनता से अहम बात कही।
गुजरात विधानसभा चुनावों के चलते भाजपा के सभी दिग्गज नेता गुजरात का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान भाजपा की कड़ी टक्कर आम आदमी पार्टी से के साथ मानी जा रही है। इसलिए भाजपा के निशाने पर सीधे तौर पर केजरीवाल ही हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गिर सोमनाथ के एक जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल को नमूना कहा और वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए यह भी लिखा कि, दिल्ली से आम आदमी पार्टी का जो नमूना आया है यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है।
इस गंभीर टिप्पणी को लेकर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने पलटवार किया है, उन्होने कहा है कि, अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए और गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना।
योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा उन्होने एक ओर केजरीवाल को आतंकवाद का शुभचिंतक बताया है, वहीं दूसरी ओर कहा कि, वह अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाता है। आतंकवाद और भ्रष्टाचार केजरीवाल के जीन में है। उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुस्लिम वोट बैंक को आड़े हाथों लिया उन्होने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक के कारण कभी भी आपके विश्वास का सम्मान नहीं करना चाहती थी। इसी कारण कांग्रेस सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के खिलाफ थी.
जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…
ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों…
बांग्लादेश वायुसेना चीन से चेंगदू J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रही है।…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया 'सरकारी समोसा' उनकी थाली तक पहुंचने से…