लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अपने विवादित बयान के चलते बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल उन्होंने बुधवार को राजस्थान के अलवर में एक सभा को में भाषण देते कहा कि हनुमान जी दलित आदिवासी, वनवासी और वंचित थे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में रामभक्त बीजेपी को वोट दें और रावण भक्त कांग्रेस को दें. उन्होंने कांग्रेस की तुलना सीधे तौर पर रावण से की.
इसके अलावा योगी ने भरतपुर में कहा कि बीजेपी औरंगजेब जैसे लोगों से रक्षा कर सकती है. ऐसे में राम राज्य लाने के लिए भाजपा के उम्मीदवार को जिताएं. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ पहले भी कई बार भगवान हनुमान के नाम पर वोट मांगते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कहा था कि भगवान हनुमान दलित थे. आदित्यनाथ ने कहा कि हनुमान जी सबसे बड़े आदिवासी और वनवासी थे.
योगी ने दावा किया कि जिस समय भगवान राम वनवास पर थे तभी राम ने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. जैसे राम ने ये काम एक युग में किया था वैसे ही बीजेपी इस युग में रामराज लाने में जुटी है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार की शुरुआत फतेहपुर से की थी जहां भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस को ही अली मुबारक हमे तो बजरंग बली चाहिए.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…