Yogi Adityanath Cabinet Meeting: कुंभ में कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी यूपी को सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज से जोड़ा जाएगा.
प्रयागराज. Yogi Adityanath Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संगमनगरी प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में योगी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी को सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज से जोड़ा जाएगा. यानी कि मेरठ से लेकर प्रयागराज तक एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा. इस एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे के नाम से जाना जाएगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि प्रयागराज की कनेक्टिविटी के लिए कैबिनेट ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश के पक्षिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा. छह लेन का यह गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदांयू, शाहजहांपुर, फ़र्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक आएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे होगा.
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1090160500946563072
गंगा एक्सप्रेस वे की घोषणा के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ ने कुंभ पर भी अपने विचार व्यक्त किए. योगी ने कहा कि आप लोगों ने प्रयागराज कुंभ को जिस सकारात्मक रवैये के साथ दुनिया के समक्ष रखा है वह बेहद सराहनीय एवं अभिनंदनीय है. साथ ही योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया.
योगी ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का सकारात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, उसके लिए हम उनका अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करते हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने पूरे कैबिनेट के साथ मंगलवार को कुंभ में अक्षयवट और हनुमान मंदिर का दर्शन किया. हनुमान मंदिर में योगी ने मंत्रियों सहित पूजा अर्चना भी की.
कैबिनेट बैठक के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए। https://t.co/5bd7WV8ikE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 29, 2019