लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 5 जून को जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर तमाम लोग बधाई दे रहे है. मुख्यमंत्री योगी के 51वें जन्मदिन पर तमाम लोग उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दे रहे हैं. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 5 जून को जन्मदिन है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर तमाम लोग बधाई दे रहे है. मुख्यमंत्री योगी के 51वें जन्मदिन पर तमाम लोग उन्हें ट्वीट के जरिए बधाई दे रहे हैं. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है और साथ ही ईश्वर से उनके स्वस्थ रहने और लंबी उम्र की कामना की है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिए लिखा कि यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री,जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, यूपी को एक विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है. भगवान उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2023
जानकारी के मुताबिक आज (5 जून) अपने 51वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं, जिसका आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी 762 निकायों, 58 हजार ग्राम पंचायतों को एक साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ दिलाएंगे. इतना ही नहीं सीएम योगी 25 स्ट्रीट वेंडर्स को भी कार्ड बाटेंगे.
मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर जिले में शानदार तैयारियां कर रखी हैं और साथ ही कार्यक्रमों का आयोजन कर रखा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर वाराणसी में आज सोमवार की सुबह गंगा आरती में बुलडोजर शामिल किया गया.