Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: कांग्रेस को CM योगी आदित्यनाथ की नसीहत-पीएम नरेंद्र मोदी से सीखो राष्ट्रभक्ति

यूपी: कांग्रेस को CM योगी आदित्यनाथ की नसीहत-पीएम नरेंद्र मोदी से सीखो राष्ट्रभक्ति

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रभक्ति सीखनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के इंदिरा गांधी के नेतृत्व में गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन वह एक नारा ही रह गया.

Advertisement
यूपी: कांग्रेस को CM योगी आदित्यनाथ की नसीहत-पीएम नरेंद्र मोदी से सीखो राष्ट्रभक्ति
  • September 21, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रभक्ति सीखना चाहिए, जिन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करवाई. दरअसल योगी विश्वेश्वरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में गुरुवार को कुर्मी समाज को संबोधित कर रहे थे. उन्होनें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था पर कांग्रेस तो सत्ता में बनी रही लेकिन गरीबी हटाओ सिर्फ नारा बना रह गया.

इसके अलावा योगी ने कहा कि भारत के वर्तमान स्वरूप के शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल थे लेकिन कांग्रेस बार बार उनका अपमान करती रही है. हमारी सरकार ने सरदार पटेल सरोवर पर एक पर्यटक आवास गृह बनाने का फैसला किया है और इसके लिए गुजरात सरकार को पत्र भी लिखा है.

कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो कश्मीर कोई समस्या नहीं होता और इस्लामाबाद की छाती पर तिरंगा फहरा रहा होता. उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार यदि सरदार पटेल ने अगर नहीं करवाया होता तो राम मंदिर के निर्माण को लेकर जैसे मुकदमा चल रहा है, वैसे ही चल रहा होता. मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी मानसरोवर की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर पाएंगे.

कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, स्वतंत्र देव सिंह, राजेश वर्मा, मुकुट बिहारी वर्मा, बाबू राम निषाद, नीलमा कटियार आदि ने संबोधित किया.

बुखार से शहर में 70 बच्चों की मौत हो गई और बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल कार्यक्रम में डांस कर रहीं थीं

इंटर कास्ट मैरिज के सवाल पर मोहन भागवत बोले- सबसे ज्यादा स्वमंसेवक करते हैं अंतरजातीय विवाह

 

Tags

Advertisement