YogendraYadav on Interim Budget 2019: बजट में किसानों को सालाना 6 हजार मिलने पर बोले योगेंद्र यादव- सरकारी पैसे से बीजेपी के लिए वोट खरीद रही है मोदी सरकार

YogendraYadav on Interim Budget 2019: अंतरिम बजट 2019 में किसानों को सालाना 6 हजार रुपए मिलने की घोषणा पर स्वाराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. योगेंद्र यादव ने कहा कि इस ऐलान के बाद बीजेपी सरकार किसानों के वोट खरीदने के लिए 20 हजार रुपए खर्च करने जा रही है.

Advertisement
YogendraYadav on Interim Budget 2019: बजट में किसानों को सालाना 6 हजार मिलने पर बोले योगेंद्र यादव- सरकारी पैसे से बीजेपी के लिए वोट खरीद रही है मोदी सरकार

Aanchal Pandey

  • February 1, 2019 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अंतरिम बजट 2019 में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को मिलने वाले सालाना 6000 रुपयों की घोषणा पर स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. योगेंद्र यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की इस घोषणा का अर्थ है कि अगले तीन महीने में बीजेपी किसानों का वोट खरीदने के लिए 20 हजार करोड़ खर्च करने जा रही है. लोगों को समझ आ गया है कि आखिरी मिनट पर खेली गई ये चाल किसी काम की नहीं.

योगेंद्र यादव ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा ”सवाल था कि किसानों की आय दुगुनी का वादा करने वाली सरकार ने अब तक कितनी आय बढ़ाई है? लेकिन जवाब देने की बजाए ये तो किसानों के वोट का सौदा करने लग गए! असल मे 6000 प्रति वर्ष का मतलब 5 सदस्य वाले परिवार के लिए प्रतिदिन 3.3 है. इससे तो एक कप चाय भी नही मिलती, चाय पर चर्चा के लिए.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले संसद में आज देश का अंतरिम बजट पेश किया गया. तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों को लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिन भी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है, उनके बैंक खाते में सालाना 6 हजार रुपए भेजे जाएंगे. ये सभी पैसे 3 किश्तों में दिए जाएंगे. जिसके लिए करीब 75 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा.

Interim Budget 2019 #BudgetForNewIndia: नरेंद्र मोदी सरकार के बजट के बाद, सभी मंत्रियों ने ट्विटर पर चलाया ट्रेंड #BudgetForNewIndia

Interim Budget 2019 Political Reactions: मनमोहन सिंह बोले- चुनावी बजट, चिदंबरम ने कहा- वोट के लिए बजट

Tags

Advertisement