International Yoga Day: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में योग करेंगे। इस अवसर पर वह कश्मीर से ही राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्रीनगर में सामूहिक योग सम्मेलन में शामिल होंगे। कैसे हुई भारत में योग दिवस की शुरुआत 27 सितंबर 2014 […]
International Yoga Day: पूरा विश्व आज यानी 21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में योग करेंगे। इस अवसर पर वह कश्मीर से ही राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्रीनगर में सामूहिक योग सम्मेलन में शामिल होंगे।
27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का सभी के बीच अपने भाषण में प्रस्ताव रखा। अपने संबोधन में मोदी ने कहा योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। अपनी जीवन शैली को बदलकर और चेतना पैदा करके, यह भलाई में मदद कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपनाने की दिशा में हमें काम करना चाहिए।
21 जून 2015 को पहला ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगभग 35 हजार से अधिक लोगों और 84 देशों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए। इसे गिनीज रिकॉर्ड बुक में जगह मिली थी।