Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 June 2019 Full Episode Written Updates: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज कायरव खो जाता है दरअसल वो उस अंकल के पास फोन लेकर कार्तिक से बात करने जाता है. कायरव ये बात किसी को नही बताता है. उसे घर में ना पाकर नायरा डर जाती है और वो लीजा के साथ उसे ढ़ूढञने निकल जाती है. लीजा नायरा को समझाती है कि कायरव को कुछ नही होगा क्योंकि सभी उसे जानते हैं और कोई ना कोई तो उसके बारे में बता ही देगा.वहीं कायरव पहले तो उस अंकल की मदद करता है कि वो खुश होकर उसे अपना फोन दे दे जिससे वो कार्तिक से बात कर सके लेकिन बाद में वो खुद ही फोन मांग लेता है.
कार्तिक कायरव के फोन का इंतजार करता है तभी उसके पास गीतिका आ जाती है वो उसका शुक्रिया अदा करती है कि उसने उसके साथ जाने के लिये हां कहां कि तभी कायरव का फोन कार्तिक के पास आता है. कार्तिक गीतिका से इक्सक्युज कर साइड में कायरव से बात करने चला जाता है. वो कायरव से जानना चाहता है कि क्या हुआ उसकी मां के साथ तब वो बताता है कि उसने उसके कहने के अनुसार ही लड़कियों को उसकी मां की मदद करने के लिये ले गया था जिसके बाद सभी गुंडे भाग गये. कार्तिक को सकून होता है कि उसके कारण कायरव की कम से कम एक उलझन तो निपटी
वेदिका कार्तिक के पास आकर उसका शुक्रिया अदा करती है कि वो उसके साथ गोवा जा रहा है. तभी कायरव का फोन आ जाता है कार्तिक भी उसके फोन का इंतजार कर रहा होता है। कार्तिक कायरव से पूछता है कि वहां क्या क्या हुई जिसके बाद वो उसे बताता है कि कैसे उसकी मां ने मौहल्ले वालों के साथ मिलकर गुंडो को भगा दिया. कायरव कार्तिक से जानने की कोशीश करता है कि उसे ये आयडिया कहां से आया तब कार्तिक कहता है कि उसकी बीवी से जिस पर कायरव कहता है कि वो तो उसकी मां ही हुई कायरव कहता है कि ये तो खेल हो गया की उसकी मां से आईडिया लेकर उसने उसे दिया और वही आईडिया उसने मां को दे दिया.
कार्तिक को खुशी होती है कि उसने कायरव की मदद की तभी वहां नायरा आ जाती है और कायरव से फोन ले लेती है। वो जैसे ही कार्तिक से बात करती है दोनो चुप हो जाते हैं. दोनो को एक दूसरे के होने का एहसास होता है लेकिन तभी डिसूजा अंकल का फोन बंद हो जाता है। नायरा रोती है कि ना जाने कायरव किसे पापा मानकर बात कर रहा है. लीजा नायरा से जानने की कोशीश करती है कि कायरव के पिता कौन है. नायरा बताती है कि उन लोगो के लिये वो मर चुकी है.
नायरा कार्निवल के लिये कुछ बना रही होती है वो मन में सोच रही होती है कि पता नही कायरव किसे पापा मानकर बात करता है और खुश रहता है। तभी हवा से सारा समान बिखर जाता है। आज एक बार फिर कार्तिक का अक्स नायरा के सामने आता है और उसे कायरव से मिलने के लिये कहता है लेकिन नायरा कहती है कि वो उसके और कायरव के बीच किसी को नही आने देगी। वो कहती है कि कार्तिक का कोई भरोसा नही है
नायरा अतीत को भी याद करती दिखेगी की कैसे एक्सिडेंट के बाद वो अक्षरा डांस एकेडमी गई थी जहां उसे लगा था कि उसे कार्तिक के साथ दोबारा जिंदगी की शुरूआत करनी चाहिये। लेकिन खुद की फोटो पर हार चढ़ा देख नायरा रोने लगती है उसे विश्वास होता है कि कार्तिक ने उसे मरा नही माना होगा। लेकिन वो देखती है कि कैसे कार्तिक को मीहिर उस दिन की सच्चाई बता रहा होता है लेकिन कार्तिक उससे कुछ भी सुनने से मना कर देता है। नायरा सोचती है कि जब कार्तिक मरे हुई को माफ नही कर रहा है तो वो उसके साथ कैसे रह सकती है और वहां से चली जाती है।
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
View Comments
Not sure if anyone else provides such updated coverage on Bollywood. Though there are few other webs like https://www.missfilmy.com/bollywood-news which I visit to get recent Bollywood news, celebrity gossips, tv news, movie reviews, Bollywood trailers & songs.