नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 743 नए केस दर्ज किए गए। जिनमें बीते दिन के 797 नए मामलों की तुलना में मामूली गिरावट आई है। विशेषज्ञों का कहना हैं कि कोरोना का नया सब-वैरिएंट आने पर और ठंड़ बढ़ने के कारण इसके मामलें जनवरी तक दोगुना हो जायेंगे। नए साल का जश्न होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और क्लब, लॉन्ज, पब्स, रेस्टोरेंट्स, होटल्स आदि की बुकिंग भी हो गई हैं। ऐसे में सावधानी बरतनें की जरुरत हैं और दी गई गाइड़लाइन को भी फॉलो करें जिससे जोखिम कम होने की संभावना हैं।
पहले की तरह अभी भी कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना आवश्यक हैं भीड़भाड़ वाली जगह पर हमें मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए खासंते और छीकतें समय हमें रुमाल तथा मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज उन लोगों के लिए आवश्यक हैं जिन्होने अभी तक पहली डोज ही लगाई हैं। यह जानना भी जरुरी हैं कि लोगों की वर्तमान में इम्यूनिटी कैसी है जो उन्हें पिछली वैक्सीन के आधार पर मिली हैं यह जानने के लिए हमें और ज्यादा डेटा की जरूरत है. इसके बाद ही हम तय कर कर पाएंगे कि हमें एक नए वैक्सीन की जरूरत है या नहीं ।
भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहें बार-बार अपने हाथों को धाते रहें, सोशल डिस्टेशिंग का भी ध्यान रखना आवश्यक हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सभी बुजुर्ग (60 वर्ष और उससे अधिक), किडनी, हृदय, लिवर की बीमारियों से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को भीड़भाड़ वाले स्थान से दूर हटकर रहना चाहिए। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइलाइन के अनुसार 10 दिनों के भीतर अधिक जुकाम, बुखार, ठंड़ लगना, थकान, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना, उल्टी, दस्त लम्बे समय तक ठीक न होने पर हमें ड़ाक्टर से सलाह लेनी चाहिए साथ ही अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए।
जेएन.1 वैरिएंट 41 देशों में फैल चुका हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जेएन.1 सब-वैरिएंट के सामने आने से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है, खासकर उन देशों में जहां सर्दी अधिक पड़ती है ‘वैश्विक स्तर पर मामलों में बढ़ोत्तरी से पता चलता है कि जेएन.1 एक ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट हैं। जो मजबूत इम्यूनिटी वाले लोगों को भी आसानी से सक्रंमित कर सकता हैं यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) ने इसे यूएस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैरिएंट बताया दिया है।
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…