Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनीति से लेकर मनोरंजन तक 2022 की वो बड़ी घटनाएं जिसने खींचा देश का ध्यान

राजनीति से लेकर मनोरंजन तक 2022 की वो बड़ी घटनाएं जिसने खींचा देश का ध्यान

नई दिल्ली : वो समय आ गया जब साल 2022 हमसे विदा ले रहा है. इस साल कई ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं जिसने देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. आज हम आपके सामने इस साल की पूरी झलक 10 बिंदुओं में रखने वाले हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी 10 बड़ी घटनाएं और विवाद […]

Advertisement
  • December 30, 2022 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : वो समय आ गया जब साल 2022 हमसे विदा ले रहा है. इस साल कई ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं जिसने देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. आज हम आपके सामने इस साल की पूरी झलक 10 बिंदुओं में रखने वाले हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी 10 बड़ी घटनाएं और विवाद रहे जिन्होंने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से लेकर राजनीति तक सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

1. पीएम की सुरक्षा में चुक

इस साल की शुरुआत में 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा में आ गए थे. किसानों के विरोध आदि की वजह से उनका काफिला फिरोजपुर जिले में एक फ्लाईओवर में फंस गया था. इसे प्रशासन की बड़ी चूक कहा जा रहा था क्योंकि ये घटना जहां हुई, वहां से पाकिस्तान बॉर्डर केवल 20 किलोमीटर ही दूर था। इस स्थिति को देखते हुए काफी बड़ी घटना हो सकती थी.

2. इन हस्तियों ने कहा अलविदा

साल 2022 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ। इस साल कई ऐसी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा जिनकी जगह शायद ही कोई ले पाए.

17 जनवरी – बिरजू महाराज
6 फरवरी – लता मंगेशकर
15 फरवरी – बप्पी लहरी
12 फरवरी – राहुल बजाज
31 मई – केके
21 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट की वजह से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

3. हिजाब विवाद

अक्टूबर 2021 में शुरू हुआ कर्नाटक विवाद इस साल और भी बढ़ा. जहां साल के जनवरी महीने में इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. इसपर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने अपनी अलग-अलग राय भी रखी. यह मामला बड़ी बैंच के पास चला गया था.

 

4. नूपुर शर्मा विवाद

इस साल राजनीतिक जगत के सबसे बड़े विवादों में से एक नूपुर शर्मा विवाद रहा. इस विवाद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई और भाजपा की नेता मुस्लिम संगठनों और कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गईं। बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.

5. अग्निपथ स्कीम

जून का महीना अग्निपथ स्कीम की वजह से सुर्खियों में रहा। भारत सरकार की ओर से शुरू की गई यह अग्निपथ स्कीम देश भर में विरोध का कारण बनी. विरोधियों ने इस दौरान कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। जिससे रेलवे नेटवर्क भी काफी समय तक प्रभावित रहा.

6. 5 राज्यों के चुनावी नतीजे

इस साल पांच राज्यों में हुए विधान सभा के नतीजे भी सामने आए. इन नतीजों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराकर इतिहास रचा.

7. द कश्मीर फाइल्स और न्यूड फोटोशूट

यह फिल्म बॉलीवुड के लिए इस साल का सबसे बड़ा मुद्दा रही. जहां रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म ने सारे कट्टरपंथियों के कान खड़े कर दिए थे. राजनीति से लेकर इंडस्ट्री में भी इस फिल्म की चर्चा होने लगी थी. फिल्म को कुछ लोग सच्चाई तो कुछ लोग प्रोपगेंडा कहने लगे थे. बता दें, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए आतंकी नरसंहार को दिखाया गया है. फिल्म में कई मार्मिक तस्वीरें भी हैं जिसे लेकर मेकर्स का दावा है कि यह सब सच्चाई को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए सैंकड़ों लोगों के इंटरव्यू लिए थे. और सालों की रिसर्च लगी थी.

-रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट

दूसरी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की बात की जाए तो इस साल रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट भुलाया नहीं जा सकता है. जहां अभिनेता के स्किंग शेविंग बोल्ड फोटोज़ ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी थी. दरअसल अभिनेता ने एक मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी. रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई में एक महिला ने एफआईआर भी दर्ज़ करवाई थी. महिला की शिकायत थी कि रणवीर के इस फोटोशूट से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं. इस मामले में रणवीर सिंह को पुलिस स्टेशन भी आना पड़ा था.

9. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

19 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद सिंगर की मौत ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. जानकारी के अनुसार उन्हें कई दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. कुछ ही दिनों पहले पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा भी कम की थी. इसके बाद सिद्धू मूसेवाला को रास्ते में ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया गया. उनकी ह्त्या से पूरी इंडस्ट्री दहल गई थी.

9. सत्ता परिवर्तन

इस साल महाराष्ट्र और बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के हाथों से सरकार चली गई और एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली। दूसरी ओर बिहार में नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई और भाजपा से किनारा कर लिया।

10. श्रद्धा हत्याकांड

इस साल के अंत में एक बार फिर श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश का दिल दहला कर रख दिया। दिल्ली के महरौली से सामने आई श्रद्धा हत्याकांड की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी. बॉयफ्रेंड आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और इसके बाद आफताब ने शव के 35 टुकड़े कर उसे जंगलों में फेंक दिया। फिलहाल आफताब तिहाड़ जेल में बंद है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement