Yasin Malik Detained: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को अलगाववादी नेता यासिन मलिक को हिरासत में ले लिया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी तरह से आने वाली परेशानी को रोकने में लगे हैं. इसी के चलते कार्रवाई की गई और यासिन मलिक को नजरबंद कर दिया गया है.
श्रीनगर. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल सक्रिय हो गए हैं. घाटी में सुरक्षाबल हर वो मुमकिन कदम उठा रहे हैं जिससे आगे आने वाली किसी और परेशानी को रोका जा सके. इसके चलते सेना ने इलाके में कई जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रखे हैं. वहीं शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी एक बड़ा कार्रवाई करते हुए अलगाववादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया है. यासीन मलिक के अलावा जमात ए इस्लामी से जुड़े लगभग दो दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को शुक्रवार रात हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने इसके जरिए संकेत दे दिए हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर व्यापक कार्रवाई की जाएगी. वहीं हमले के बाद और अब अलगाववादी नेता के हिरासत में आने से पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यासिन मलिक के अलावा और किसी को हिरासत में भी लिया गया है या नहीं. यह कार्रवाई पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के आठ दिन बाद हुई है.
सरकार ने पुलवामा हमले के बाद घाटी के सभी अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा पहले ही हटा दी थी. यासिन मलिक को श्रीनगर में मायसूमा के घर से हिरासत में लिया गया. बता दें कि अभी जम्मू-कश्मीर के मुद्दे अनुच्छेद 35ए पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई भी होनी है. आशंका जताई जा रही है कि सुनवाई से पहले यासिन मलिक को इसलिए हिरासत में लिया गया ताकि सुनवाई के दौरान या बाद में घाटी में किसी तरह की परेशानी ना खड़ी की जाए.