काफी समय से लगातार गिरती जा रही भारतीय रुपये की कीमत को लेकर बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तो रुपये की कीमत 60 होने पर कहते थे कि रुपया आईसीयू में है और आज जब रुपया 75 के पास जा चुका है तो वे क्या कहेंगे- रुपया कोमा में चला गया.
नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से रुपये कीमत डॉलर के मुकाबले लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में विपक्ष की ही तरह बीजेपी के बागी नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने भी केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है. यशवंत सिन्हा ने कहा है कि ‘जब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब उन्होंने एक अमेरिकी डॉलर का मूल्य 60 रुपये हो जाने पर तंज किया था कि भारतीय रुपया आईसीयू में है. और अब जब रुपया 75 के करीब पहुंच गया है तो वे क्या कहेंगे? अब यह कोमा में है क्या?
यशवंत सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि- आज के हालात ऐसे हैं कि कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ अपनी बात को नहीं रख सकता. यदि उसने ऐसा कुछ किया तो उसे सीधे सीधे देशद्रोही बता दिया जाएगा. ये लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है. इसके अलावा राफेल डील से जुड़े विवाद पर बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि मैंने, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी ने इस डील में हुए घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो में शिकायत की है. उन्होंने सीधे पीएम मोदी पर हमला करते हुए दावा किया कि इस घोटाले के लिए सिर्फ एक व्यक्ति जिम्मेदार है, वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
सिन्हा ने आगे कहा कि बाकियों की तरह पीएम के पास भी किसी तरह की रक्षा खरीद के प्रक्रिया का उल्लंघन करने का हक नहीं है पर पीएम मोदी ने ऐसा किया है. अगर सीबीआई इसपर जांच करती है तो मामले में कई बड़े नाम सामने आएंगे.