Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Yashwant Sinha Attacks PM Narendra Modi: पीएम पर बरसे यशवंत सिन्हा, बोले- मैं भी ‘दलित’, नरेंद्र मोदी कर रहे गलत बर्ताव

Yashwant Sinha Attacks PM Narendra Modi: पीएम पर बरसे यशवंत सिन्हा, बोले- मैं भी ‘दलित’, नरेंद्र मोदी कर रहे गलत बर्ताव

Yashwant Sinha Attacks PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने जमकर हमला बोला. पिछले दिनों एक चुनावी रैली में पीएम ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी को 'दलित' बताया था. इस पर तंज कसते हुए यशवंत ने कहा कि मैं भी 'दलित' हूं. मेरे साथ भी पीएम मोदी गलत बर्ताव कर रहे हैं.

Advertisement
narendra modi, narendra modi twitter, narendra modi ke samachar, narendra modi and yashwant sinha, narendra modi app, narendra modi ka poora naam, narendra modi image, narendra modi family, narendra modi bhashan, narendra modi video, narendra modi wife, narendra modi caste, narendra modi image, india news
  • November 20, 2018 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान को लेकर तंज कसा, जिसमें उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी को ‘दलित’ बताकर कहा था कि उन्हें सोनिया गांधी के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था. सिन्हा ने कहा कि वे भी दलित हैं और उनके साथ भी प्रधानमंत्री गलत तरीके से बर्ताव कर रहे हैं.

एक ट्वीट में सिन्हा ने कहा, ”सीताराम केसरी की तरह मैं भी दलित हूं. मेरे साथ मोदी गलत बर्ताव क्यों कर रहे हैं?” इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, कम समझ वालों को अब तक मेरा जोक समझ नहीं आया. बता दूं कि सीताराम केसरी ओबीसी (बनिया) थे, दलित नहीं. प्रधानमंत्री ने उन्हें दलित कहा. इसके बाद सिन्हा ने पूछा, क्या देश का पीएम इतना घमंडी होना चाहिए?

शनिवार को पीएम ने कहा था कि सीताराम केसरी, जो दलित और पिछड़े वर्ग से थे, को उनका कार्यकाल भी पूरा करने नहीं दिया गया था. ताकि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन सकें. पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि केसरी को अनजाने में निकाल दिया गया, ”बाथरूम में लॉक किया गया” और ”फुटपाथ पर फेंक दिया गया था”.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश जानता है कि सीताराम केसरी को उनका पांच साल का कार्यकाल भी पूरा करने नहीं दिया गया था. पीएम ने एक रैली में कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा था कि गांधी परिवार से इतर किसी को पार्टी अध्यक्ष बनाकर दिखाएं.

CBI Vs CBI Alok Verma MK Sinha Supreme Court: सीबीआई डीआईजी एमके सिन्हा के दावों पर कांग्रेस का हमला, मोदी के मंत्री घूस लेकर चोरों को बचा रहे

PM Modi KMP Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का उद्धाटन, साथ ही दिए ये नए तोहफे

https://www.youtube.com/watch?v=GUiKcGf3HLI

Tags

Advertisement