Yashobhoomi Convention Center: पी20 सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में पी20 सम्मेलन का आगाज हो गया है. यहां पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत की संसदीय प्रक्रिया में समय के साथ सुधार हुआ है. हाल ही में भारत ने जी20 सम्मेलन का सफल आयोजन […]

Advertisement
Yashobhoomi Convention Center: पी20 सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

Deonandan Mandal

  • October 13, 2023 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में पी20 सम्मेलन का आगाज हो गया है. यहां पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत की संसदीय प्रक्रिया में समय के साथ सुधार हुआ है. हाल ही में भारत ने जी20 सम्मेलन का सफल आयोजन किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ी है. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्ती बरतनी ही होगी।

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हाल ही में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है और अब पी20 की मेजबानी कर रहा है. भारत में पी20 शिखर सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है जो लोकतंत्र की जननी और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी है. यह विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान हैं।

मानव इतिहास में 2014 का चुनाव सबसे बड़ा चुनाव

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आम चुनाव एक त्यौहार की तरह है. स्वतंत्रता के बाद से अब तक भारत में 17 आम चुनाव हो चुके हैं और तीन सौ से अधिक विधानसभा चुनाव हुए हैं. मानव इतिहास में 2014 का चुनाव सबसे बड़ा चुनाव था और इस चुनाव में 60 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement