नई दिल्ली, दुनियाभर में अबू धाबी का ‘यस आइलैंड’(Yas Island) बेहतरीन मनोरंजन डेस्टिनेशंस में से एक है. इस आइलैंड में सैलानियों के लिए हर तरह की मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध है. आबू धाबी में हर साल करीब लाखो भारतीय अपनी छुट्टियां बिताने जाते है. इसी को देखते हुए अबू धाबी सरकार ने भारतीयों को आकर्षित करने के लिए, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मदद ली है. अबू धाबी ने भारत के लोगों को टारगेट करते हुए, रणवीर सिंह के साथ एक वायरल मार्केटिंग कैंपेन ‘यस है खास’ शुरू किया है. इसके साथ ही रणवीर सिंह को अबू धाबी संस्कृति और पर्यटन विभाग के द्वारा दस वर्षीय रेजिडेंस वीजा की सुविधा दी गई है। भारतीयों को इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकार ने उन्हें इस डेस्टिनेशन का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. रणवीर सिंह ने इस सम्मान के लिए सरकार का धयवाद किया है।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और उनके परिवार को दुबई सरकार की ओर से गोल्डन वीजा दिया गया है. उन्हें अब्दुलअज़ीज़ अल दोसारी, सहायता सेवाओं के मुखिया और बदरेया अल मजरूई, सरकार के प्रमुख की मौजूदगी में मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबीक, मिराली के सीईओ को यास द्वीप अबू धाबी का यास मरीना सर्किट मुख्यालय के द्वारा यूएई गोल्डन वीजा दिया गया है।
बता दें रणवीर सिंह पहले ऐसे भारतीय नहीं है, जिन्हें दुबई सरकार ने गोल्डन वीजा दिया हो. इससे पहले सरकार ने यह सुविधा सतीश कौशिक, अमाला पॉल, मोहनलाल, वरूण धवन, जॉन अब्राहम और पृथ्वीराज के अलावा और भी कई अभिनेताओं को दी है। इस लिस्ट में अब भारत के अभिनेता रणवीर सिंह का भी नाम शामिल हो गया है।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…