जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. बता दें कि ‘हम’ ने अभी हाल ही में सत्ताधारी महागठबंधन का साथ छोड़ था. इसके बाद मांझी की पार्टी एनडीए में शामिल हो गई थी. ऐसे […]

Advertisement
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

Vaibhav Mishra

  • July 4, 2023 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. बता दें कि ‘हम’ ने अभी हाल ही में सत्ताधारी महागठबंधन का साथ छोड़ था. इसके बाद मांझी की पार्टी एनडीए में शामिल हो गई थी. ऐसे में संतोष सुमन को केंद्र सरकार द्वारा वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलना एक राजनीतिक कदम माना जा रहा है.

13 जून को संतोष ने नीतीश कैबिनेट छोड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने 13 जून को सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना गया.

इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने क्या कहा?

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे.

एनसीपी के बाद अब JDU में टूट की आशंका, चिराग पासवान बोले- हमारे संपर्क में कई MP-MLA

Advertisement