ईडी के एक्शन पर शाओमी का रिएक्शन, कही ये बात

नई दिल्ली, शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाओमी की भारतीय यूनिट के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को सीज कर दिया है. ईडी के इस एक्शन पर अब शाओमी इंडिया का जवाब आ गया है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि वह एक प्रतिबद्ध ब्रांड के […]

Advertisement
ईडी के एक्शन पर शाओमी का रिएक्शन, कही ये बात

Aanchal Pandey

  • April 30, 2022 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाओमी की भारतीय यूनिट के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को सीज कर दिया है. ईडी के इस एक्शन पर अब शाओमी इंडिया का जवाब आ गया है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि वह एक प्रतिबद्ध ब्रांड के रूप में भारत के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और उनके सभी संचालन भारतीय कानूनों और विनियमों का दृढ़ता से अनुपालन करते हैं.

शाओमी ने जारी किया बयान

ईडी के इस एक्शन पर अब शाओमी की ओर से बयान जारी किया गया है. कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि, उन्होंने सरकारी अधिकारियों के आदेश का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है और वो ये मानते हैं कि उनके रॉयल्टी भुगतान और बैंक को दिए गए विवरण सभी वैध और पूर्ण सत्य हैं. शाओमी इंडिया द्वारा किए गए ये रॉयल्टी भुगतान इन-लाइसेंस प्राप्त तकनीकों और उनके भारतीय संस्करण उत्पादों में इस्तेमाल किए जाने वाले आईपी के लिए थे. शाओमी इंडिया के लिए इस तरह की रॉयल्टी का भुगतान करना एक वैध वाणिज्यिक व्यवस्था है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि, वे किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर उनका जवाब देने और काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

क्यों जब्त हुई संपत्ति ?

खबरों के मुताबिक, शाओमी कंपनी पहले ही चीन में अपने समूह की कंपनियों को पैसे का एक बड़ा हिस्सा भेज चुकी है. और बाकी बची हुई राशि एचएसबीसी, सिटी बैंक, आईडीबीआई और ड्यूश बैंक में पड़ी थी. और रॉल्टी राशि उसके चीनी मूल ग्रुप के निर्देश के आधार पर भेजी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक निश्चित राशि दो और असंबंधित यूएस-आधारित संस्थाओं को भी भेजी गई है.

गौरतलब है, कंपनी 2014 से भारत में काम कर रही है और समझौते के अनुसार यह कंपनी भारत में निर्माताओं से पूरी तरह से निर्मित हैंडसेट खरीदती है.

बता दें शाओमी इंडिया ने इन अनुबंध निर्माताओं को कोई तकनीकी इनपुट या सॉफ्टवेयर से संबंधित मदद नहीं की है. इसमें दिलचस्प बात तो ये है कि शाओमी इंडिया ने उन तीन विदेशी आधारित संस्थाओं को पैसे ट्रांसफर किए हैं, जिनसे उन्होंने किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ नहीं उठाया है. ऐसे में, ईडी का कहना है कि कंपनी ने कथित तौर पर विदेशों में पैसा भेजते समय बैंकों को बहुत गलत और भ्रामक जानकारी दी थी.

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

Advertisement