Xiaomi Mi 4th anniversary sale: इस साल शाओमी एमआई अपनी चौथी एनिवर्सरी मना रहा है. इस मौके पर शाओमी ने सेल शुरु की है. इस सेल में स्मॉर्टफोन भारी छूट पर दिए जा रहे हैं. यह सेल 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान Xiaomi 4 रुपये की फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली. शाओमी एमआई अपनी चौथी एनिवर्सरी के मौके पर 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सेल आयोजित कर रहा है. इसके तहत शाओमी 10 जुलाई से 12 जुलाई तक रोजाना शाम 4 बजे 4 रुपये की फ्लैश सेल आयोजित करेगा. इस फ्लैश सेल में रेडमी वाई1, एमआई एलआडी स्मॉर्ट टीवी 4 (55 इंच), एमआई बॉडी कम्पोजीशन स्केल, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी वाई 2 और एमआई बैंड 2 केवल 4 रुपये में उपलब्ध होंगे.
ये शाओमी एमआई अपनी चौथी एनिवर्सरी सेल कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर शुरु की गई है. अगले तीन दिनों तक चलने वाली एमआई एनिवर्सरी सेल में हर यूज़र हिस्सा ले सकेंगे. इस सेल का आकर्षण शाओमी फ्लैश सेल होगी जोकि केवल 4 रुपये की उपलब्ध होगी. इसके अलावा शाओमी मिक्स 2 और शाओमी एमआई मैक्स 2 जैसे हैंडसेट सस्ते में बेचे जाएंगे. इसके अलावा शाओमी मिक्स 2 और शाओमी एमआई मैक्स 2 हैंडसेट के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Xiaomi एमआई अपनी चौथी एनिवर्सरी सेल के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. जिसके लिए कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी करनी होगी. पेटीएम पर 8,999 रुपये का पेमेंट करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा पेटीएम के जरिए फ्लाइट बुकिंग के साथ 1,000 रुपये का कैशबैक और सिनेमा टिकट के साथ 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं मोबिक्विक 3,000 रुपये तक का सुपरकैश दे रहा है. एमआई बैंड 2 इस सेल में 1,599 रुपये में सेल किया जा रहा है. शाओमी इसके साथ ट्रैवल कॉम्बो पैक भी दे रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=PhZ1gbR21dE
https://www.youtube.com/watch?v=xOhV2OTVX7o