गोंडा। देश की महिला पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने का आज तीसरा दिन है। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे धरने में आज हरियाणा की खाप पंचायतें भी पहुंच सकती हैं। बताया जा रहा है कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज फिर पहलवानों से बातचीत करेंगे। इस बीच कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बृजभूषण उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस वार्ता करेंगे और और अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देंगे।

ImageImage

इस्तीफा देने के लिए कहा गया

बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा है। हालांकि, बृजभूषण अभी भी इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि वे 22 जनवरी को आयोजित होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का फैसला लेंगे। फिलहाल पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण 24 घंटे के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा।

30 पहलवान दे रहे हैं धरना

बता दें कि धरना (Wrestlers Protest) देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिफ में पदक जीतने वाली सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। जंतर-मंतर पर कुळ 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार