नई दिल्ली: पिछले कई हफ़्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर नई अपडेट सामने आई है. जहां सोमवार यानी 15 मई की शाम पहलवानों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पर पहुंचकर समर्थक मांगने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार पहलवान […]
नई दिल्ली: पिछले कई हफ़्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर नई अपडेट सामने आई है. जहां सोमवार यानी 15 मई की शाम पहलवानों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पर पहुंचकर समर्थक मांगने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार पहलवान इस दौरान कनॉट पैलेस और पालिका बाजार के बीच पदयात्रा करेंगे.
धरने पर बैठी महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि “हम चिट्ठी लिखकर इंटरनेशनल ओलम्पियन्स से समर्थन की मांग करेंगे। जंतर मंतर से बाहर भी इस प्रोटेस्ट को लेकर जाएंगे। ये लड़ाई हर महिला खिलाड़ी की है। शाम को सीपी जाकर इसकी शुरूआत करेंगे। इसका ज्ञापन राष्ट्रपति, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी जिला मुख्यालय में देंगे।” इसके अलावा कनॉट प्लेस में सभी के सामने पहलवान अपनी बात रखने के लिए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 21 मई को वह बड़ा फैसला ले सकते हैं. बता दें, पहलवानों ने 9053903100 नंबर जारी किया है जिसपर मिस कॉल देकर लोग उनका समर्थन दर्ज़ करवा सकते हैं.
इस दौरान विनेश फोगाट ने रुकावट के आरोप लगाते हुए कहा कि “कल रात भी हमारे प्रोटेस्ट को खराब करने का प्रयास किया गया।” पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत भाजपा की महिला सांसदों को खुला पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से, पहलवानों ने महिला सांसदों से समर्थन की मांग की है, जिससे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो सके. दरअसल पहलवानों का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली ये महिला सांसद हमारे दुख में भी शामिल हों और हमारा साथ दें. इसके अलावा 16 मई को देशभर के जिला मुख्यालयों पर 1 दिन के सत्याग्रह करने की मांग भी की गई है.
Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड