Wrestlers Protest: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने विनेश फोगाट के भाई का फोड़ा सिर, साक्षी मलिक ने लगाया आरोप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 12 दिन से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ पुलिस की कल बुधवार (3 मई) रात तकरीबन 11 बजे झड़प हो गई. धरना दे रही महिला पहलवानों ने कल बुधवार की रात पुलिस पर मारपीट और दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है. इस बीच विनेश फोगाट के भाई के सिर पर भी चोट भी आई है. इसके अलावा पहलवान साक्षी मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि नशे में धुत एक पुलिसवाले ने उनसे बदतमीजी की है. वहीं दूसरी तरफ विनेश फोगाट ने रोते हुए मीडिया को बताया कि शराब पीकर एक पुलिसवाले ने उन्हें गाली दी और साथ ही उनके भाई का सिर भी फोड़ दिया.

मीडिया से बातचीत के दौरान विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि पुलिसवाले ने उनके साथ गाली-गलौच की. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से हमने फोल्डिंग मंगाई थी. इसपर पुलिसकर्मी ने आपत्ति जाहिर की. एक पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी. मीडिया से बातचीत में विनेश फोगाट ने आगे कहा कि उसने हमारे साथ मारपीट की. फोगाट ने सवाल किया कि क्या हम ये दिन देखने के लिए देश के लिए मेडल लाए थे? जो पुलिस ने हमारी दुर्दशा की है. यहां तक कि हमारा एक पहलवान घायल है. उसे हॉस्पिटल ले जाने से भी मना कर रहे हैं.

बता दें कि इस दौरान जंतर-मंतर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. इतना ही नहीं किसानों की भी पुलिस के साथ कहासुनी हुई. खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर को पूरी तरह से सील कर दिया है.

साक्षी मलिक ने लगाया आरोप

साक्षी मलिक ने लाइव आकर उनके पति सत्यव्रत मलिक से बताया कि बुधवार को बरसात के कारण धरना स्थल पर जमीन पर सोया नहीं जा सकता था. इसी वजह से चारपाई और फोल्डिंग की व्यवस्था की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 10:45 बजे विनेश फोगाट अपनी बहन संगीता के साथ धरना स्थल से कुछ दूरी पर चारपाई लेने गई थीं. उसी समय नशे में धुत एक पुलिसवाले ने उनसे पूछा कि कहां जा रही हो. साथ ही उन्होंने बताया कि वह चारपाई लाने जा रही है, तो पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज की और फिर मारपीट भी की.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Delhi Policeindian wrestlers protestindian wrestlers protest at jantar mantarjantar mantar wrestlers protestprotest by indian wrestlers at jantar mantarwrestlerWrestler Protestwrestler protest against wfiwrestler protest in delhiWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest in delhiwrestlers protest in new delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest livewrestlers protest newswrestlers protest on jantar mantar
विज्ञापन