Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के समर्थन में आया ये संगठन, राकेश टिकैत और खाप को दी चेतावनी

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई हफ़्तों से पहलवान बनाम WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह में अब कई संगठन जुड़ चुके हैं. जहां बीते दिनों पहलवानों को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की खापे पहुंची तो दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी पहलवानों के सिर पर अपना हाथ रख दिया है. दूसरी ओर जारी विवाद के बीच बृजभूषण शरण सिंह को राजपूत स्वाभिमान मंच ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

राजपूत स्वाभिमान मंच आया सामने

दरअसल सोमवार को राजपूत स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर कुलदीप सिंह ने टिकैत यूनियन और खाप पंचायतो के लिए चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी सांसद का अपमान न करें. बीकेयू नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए राजपूत स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर कुलदीप सिंह ने कहा कि इनका काम ही है देशद्रोही ताकतों के साथ मिलकर आंदोलन चलाना. उन्होंने आगे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि राकेश टिकैत ने पिछली बार इतना बड़ा आंदोलन किया, क्यों किया मुझे आज तक समझ नहीं आया और उस आंदोलन से उन्हें क्या मिला मैं ये भी नहीं समझ पाया.

 

राकेश टिकैत और खाप पर लगाया आरोप

कुलदीप सिंह ने आगे पहलवानों को समर्थन दे रहे राकेश टिकैत और खाप पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे-ऐसे संगठनों, खापों ने और टिकैत यूनियन ने जाति में बांट दिया है. इनको आखरी वहाँ जाने कि क्या जरूरत थी… हम तो नहीं बोले बृजभूषण शरण सिंह राजपूत हैं.पिछली बार महिला खिलाड़ी धरने पर बैठे और अब फिर.खेल मंत्रालय ने जांच कमेटी गठित कर दी. मणिपुर की रहने वाली मेरी कॉम जिन्हें ये भी नहीं पता के राजपूत और जाट क्या होता है वो इस कमेटी की अध्यक्ष हैं और वह इस मामले में अपना निर्णय देंगी.

आगे टिकैत यूनियन की ओर इशारा करते हुए राजपूत स्वाभिमान मंच के नेता ने कहा कि ये बीच में कूद रहे हैं. हम एक मांग करते हैं कि यदि बच्चियों के साथ कुछ हुआ है तो बृजभूषण को सजा दो और नहीं कुछ हुआ है तो उनके पीछे जो ताकत है इनको लड़वा रही है, उनको सजा मिलनी चाहिए.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति

 

Tags

bjpBrij Bhushan Sharan Singhrajput swabhiman manchrakesh tikaitUP news in HindiUP Politicsuttar pradeshwomen Wrestlers ProtestWrestlers protestWrestlers Protest: This organization came in support of Brij Bhushanउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश यूपी की राजनीतिखाप के विरोध में उतरा राजपूत समाजबीजेपीबृजभूषण शरण सिंहबृजभूषण शरण सिंह को मिला राजपूत समाज का साथयूपी न्यूजराकेश टिकैतराजपूत स्वाभिमान मंच
विज्ञापन