Inkhabar logo
Google News
Wrestlers Protest: सोमनाथ भारती ने जंतर मंतर पर पहुंचाई चारपाई, हो गया बवाल, बोली ये बात

Wrestlers Protest: सोमनाथ भारती ने जंतर मंतर पर पहुंचाई चारपाई, हो गया बवाल, बोली ये बात

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। जिसके चलते कल यानी 3 मई की रात को पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती ने भी समर्थन दिया है।

सोमनाथ भारती हिरासत में

सोमनाथ भारती ने ट्वीट के जरिए बताया कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवान का समर्थन करने के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया । जो महज बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं।

सोमनाथ सिंह ने किया ट्वीट

Vehicle carrying me is moving towards Gurgaon….don’t know where I am being taken to. Is supporting protesting women wrestlers a crime? And a crime of the kind for which I am not being told the location to which I am being taken to?? https://t.co/tdmpMzbWXZ

— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) May 3, 2023

सुबह-सुबह सोमनाथ सिंह ने ट्वीट कर अपने स्तनांतरण के बारे में बताते हुआ लिखा है कि
गाड़ी मुझे लेकर गुड़गांव की ओर जा रही है…पता नहीं कहां ले जा रही है। क्या विरोध करने वाली महिला पहलवानों का समर्थन करना अपराध है? और एक ऐसा अपराध जिसके लिए मुझे वह स्थान नहीं बताया जा रहा है जहाँ मुझे ले जाया जा रहा है ?

बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां दी और उनके साथ मारपीट भी की। साथ ही बजरंग पुनिया ने बताया कि पूरे देश के समर्थन की आवश्यकता है, सभी को दिल्ली आना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पहलवान राजवीर ने बताया कि बरसात की वजह से गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए फोल्डिंग बेड ला रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें इसकी अनुमति नहीं दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की।

बजरंग पुनिया ने बताया कि उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। साथ ही बजरंग पूनिया के रिश्तेदार दुष्यंत और राहुल के सिर पर चोटें भी आई हैं। इसके अलावा पुलिस ने चिकित्सकों को भी धरनास्थल पर आने की इजाजत नहीं दी। इतना ही नहीं महिला कांस्टेबल ने भी हमारे साथ दुर्व्यवहार किया।

यह भी पढ़े : 

कल भारत दौरे पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO समिट में होंगे शामिल

Elon Musk ने दी अमेरिका के सरकारी रेडियो चैनल को धमकी, जानिए क्या है वजह

 

Tags

#topnewsBreaking Newscreated ruckusDelhi Policeindian wrestlers protestindian wrestlers protest at jantar mantarjantar mantarjantar mantar wrestlers protestprotest by indian wrestlers at jantar mantarSomnath Bharti took cottop new todaywrestlerWrestler Protestwrestler protest against wfiwrestler protest in delhiWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest in delhiwrestlers protest in new delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest livewrestlers protest newswrestlers protest on jantar mantarजंतर मंतर
विज्ञापन