नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है। पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। 30 से अधिक पहलवान बुधवार से दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के खिलाफ धरना दे रहे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और धरना दे रहे पहलवानों के बीच कई घंटों की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट नतीजा नहीं निकल सका है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के बजाय बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला पहलवानों के धरने को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हरियाणा के मंत्री से लेकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन ना इस्तीफे हुए और ना ही कार्रवाई हुई। देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को मसले पर बीजेपी अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई है। ये बेहद शर्मनाक है।
बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा है। हालांकि, बृजभूषण अभी भी इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं हैं। बीजेपी सांसद का कहना है कि वे 22 जनवरी को आयोजित होने वाली खेल महासंघ की इमरजेंसी बैठक के बाद आगे का फैसला लेंगे। फिलहाल पहलवानों और कुश्ती महासंघ के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। माना जा रहा है कि अगर बृजभूषण 24 घंटे के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा।
बता दें कि धरना (Wrestlers Protest) देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिफ में पदक जीतने वाली सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। जंतर-मंतर पर कुळ 30 पहलवान धरना दे रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…