नई दिल्ली। रविवार यानी 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ। उसी दौरान वहां से कुछ दूर जंतर-मंतर पर पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ एक्शन ले लिया। जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी गर्मी बढ़ी। इसके चलते एक पूर्व IPS अधिकारी ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसपर बजरंग पूनिया का गुस्सा फूट पड़ा।
कल जब दिल्ली पुलिस ने पहलवानों पर एक्शन लेते हुए संगीता फोगट, विनेश फोगट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को हिरासत में लिया तब बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि हमें गोली मार दो जिसपर एक पूर्व IPS ने ट्वीट कर पूनिया को जवाब दिया।
पूर्व IPS डॉ. एन. सी. अस्थाना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ालिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!
पूर्व IPS डॉ. एन. सी. अस्थाना के ट्वीट का जवाब देते हुए बजरंग पूनिया ने भी लिखा है कि भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने… कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे , सीने पर खाएंगे तेरी गोली। यही रह गया है अब हमारे साथ करना तो ये भी सही।
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…