Wrestlers Protest: पुलिस-पहलवानों में विवाद, बजरंग पूनिया ने पदक लौटाने की कही बात

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे अखाड़े के पहलवानों और पुलिस के बीच कल बुधवार (3 मई) रात तकरीबन 11 बजे झड़प हो गई. वहीं इस हाथापाई की घटना के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. पहलवानों का आरोप है कि बरसात के कारण […]

Advertisement
Wrestlers Protest: पुलिस-पहलवानों में विवाद, बजरंग पूनिया ने पदक लौटाने की कही बात

Noreen Ahmed

  • May 4, 2023 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे अखाड़े के पहलवानों और पुलिस के बीच कल बुधवार (3 मई) रात तकरीबन 11 बजे झड़प हो गई. वहीं इस हाथापाई की घटना के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. पहलवानों का आरोप है कि बरसात के कारण उन्होंने बेड मंगवाए थे, जिन्हें लाने से पुलिस ने रोक दिया. वहीं मशहूर खिलाड़ी बजरंग पुनिया और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प का वीडियो भी सामने आया है. वहीं दूसरी तरफ पहलवान विनेश फोगाट एक वीडियो में रोती हुई दिख रही हैं. इसी के चलते अब बजरंग पूनिया की पदक लौटने की बात सामने आई है.

दरअसल पहलवान बजरंग पूनिया ने पुलिस के साथ हुई हाथापाई के बाद कहा कि जो पदक हमने जीते हैं, वो हम भारत सरकार को वापस लौटा देंगे. बजरंग पूनिया का कहना है कि अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा बरताव होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आदमी शुरुआत से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। इस धरना प्रदर्शन को कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है।

पुलिस ने इन नेताओं के किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, आप नेता सौरभ भारद्वाज और विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस के डीएसपी के अनुसार पहलवानों और दिल्ली पुलिस कब बीच यह झड़प तब शुरू हुई जब सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे. पहलवानों के पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको सख्त मना किया गया. इसी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और साथ ही बेड लेने की कोशिश की जिसमें पुलिस और पहलवानों में झड़प हुई.

ये भी जरूर पढ़ें-

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Advertisement