Inkhabar logo
Google News
Wrestlers Protest: देश में पहलवानों के समर्थन में 11-18 मई तक प्रदर्शन, संयुक्त किसान मोर्चा की घोषणा

Wrestlers Protest: देश में पहलवानों के समर्थन में 11-18 मई तक प्रदर्शन, संयुक्त किसान मोर्चा की घोषणा

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गत 23 अप्रैल से राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इसी के चलते 11 से 18 मई तक सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।

वहीं एसकेएम के नेता दर्शन पाल का कहना है कि पूर्व कार्यक्रम के तहत कल रविवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी से एसकेएम के वरिष्ठ नेता, सैकड़ों किसान और महिला किसान जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर पहुंच गए हैं।

साथ ही दर्शन पाल ने बताया कि एसकेएम का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर बृजभूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेगा। इतना ही नहीं 11 से 18 मई तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के दौरान मोदी सरकार के पुतले भी फूंके जाएंगे।

पंजाब से महिला किसानों के जत्थे पहुंचे जंतर-मंतर

दरअसल पहलवानों के समर्थन में कल रविवार को पंजाब से महिला किसानों के जत्थे जंतर-मंतर पर पहुंच गए है। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने महिला पहलवानों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। जहां 11 से 18 मई तक सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों पर धरना देते हुए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

Tags

chakka jam on feb 6 farmers protestDelhi Farmers Protestfarmer chandigarh protestfarmer protest chandigarhfarmers protestfarmers protest chakka jaamfarmers protest livefarmers protest mahapanchayatkisan mahapanchayatkisan morchakisan morcha breaking newskisan morcha newskisan morcha to pmkissan morcha delhirakesh tikait kisan morcharamlila maidan farmers protestsamyukt kisan morchaSamyukta Kisan Morcha
विज्ञापन