देश-प्रदेश

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मिलने जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी इस धरने का विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने समर्थन किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कल यानी शनिवार को पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचेंगे। सीएम केजरीवाल से पहले आज दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों से मिलेंगे।

कपिल देव ने धरने का किया समर्थन

1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर पहलवानों के धरने का समर्थन किया है। उन्होंने बजरंग, विनेश समेत अन्य पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्टोरी पोस्ट करते हुए पूछा है कि ‘क्या उन्हें कभी न्याय मिलेगा?’

नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर जताया समर्थन

ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा है कि एक देश के रूप में हम हर व्यक्ति और खिलाड़ी के सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। यह जो हो रहा है कि वो कभी नहीं होना चाहिए था। यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है और इसका निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटारा होना चाहिए। खिलाड़ियों का न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के ऊपर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी पर उठे थे सवाल

इससे पहले धरना दे रहीं पहलवान विनेश फोगाट ने शीर्ष खिलाड़ियों की चुप्पी पर सवाल उठाया था। विनेश ने कहा था कि उन्हें ये देखकर पीड़ा हुई है कि स्टार क्रिकेटर्स और देश के दूसरे शीर्ष खिलाड़ी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा कि क्रिकेट को पूरा देश पूजता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने इस मुद्दे पर बात नहीं की है। उन्होंने क्रिकेट के साथ ही बैडमिंटन, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग समेत सभी खिलाड़ियों के बारे में ये बात कही थी।

एक बार फिर धरने पर क्यों बैठे पहलवान?

बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का ये दूसरा धरना है, इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था। लेकिन WFI अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

यूपी उपचुनाव में योगी बाबा का जलवा! 6 सीटों पर भाजपा आगे, धीमे रफ़्तार से चल रही साइकिल

फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…

9 seconds ago

इन 11 राज्यों में कड़ाके की ठंड, तूफान, भारी बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…

22 minutes ago

पर्थ टेस्ट का आज दूसरा दिन, बुमराह ने मैच शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका

नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…

40 minutes ago

15 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज, यूपी में दिखेगा दिलचस्प मुकाबला

आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…

48 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में शुरूआती रुझान आने शुरू, देखें कौन कहां से मार रहा बाजी

हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…

48 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज, किन राज्यों में होगी बारिश और मचेगी तबाही?

देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…

54 minutes ago