Advertisement

रेसलर्स प्रोटेस्ट: कुछ देर में जंतर-मंतर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, धरना दे रहे पहलवानों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन पिछले सात दिनों से जारी है। इस बीच पहलवानों को खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों और विपक्ष के बड़े नेताओं का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जहां आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों के धरने का समर्थन करने के लिए जंतर-मंतर पहुंची, वहीं […]

Advertisement
रेसलर्स प्रोटेस्ट: कुछ देर में जंतर-मंतर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, धरना दे रहे पहलवानों से करेंगे मुलाकात
  • April 29, 2023 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहलवानों का धरना प्रदर्शन पिछले सात दिनों से जारी है। इस बीच पहलवानों को खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों और विपक्ष के बड़े नेताओं का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। जहां आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवानों के धरने का समर्थन करने के लिए जंतर-मंतर पहुंची, वहीं अब कुछ ही देर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पहुंचने वाले हैं। सीएम केजरीवाल धरना दे रहे पहलवानों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।

बृजभूषण के खिलाफ दर्ज हुई 2 FIR

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की गई। पहली FIR एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत विनय के अपमान से संबंधित है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है। दोनों प्राथमिकी दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज की गई है।

खेल जगत से मिला धरने को समर्थन

बता दें कि देश के कई दिग्गज खिलाड़ी पहलवानों के समर्थन में सामने आए हैं। जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और इरफान पठान शामिल हैं। इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में पोस्ट लिखी है और उनके लिए न्याय मांगा है।

दूसरी बार धरने पर बैठैं है पहलवान

गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का ये दूसरा धरना है, इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था। लेकिन जब WFI अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें-

Wrestlers Protest: बोले पहलवान- ‘हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं’

Advertisement