Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, दर्ज हुआ बयान

नई दिल्ली: महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण सिंह का बयान दर्ज किया है. इस दौरान बृजभूषण से कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं. साथ ही दोबारा आवश्यकता होने पर फिर […]

Advertisement
Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, दर्ज हुआ बयान

Noreen Ahmed

  • May 12, 2023 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण सिंह का बयान दर्ज किया है. इस दौरान बृजभूषण से कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं. साथ ही दोबारा आवश्यकता होने पर फिर से बयान दर्ज होंगे.

बृजभूषण ने सभी आरोपों को नकारा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस के सामने दिए बयान में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला डीसीपी की देखरेख में 10 लोगों की टीम बनाई गई थी।

बृजभूषण ने SIT के सामने दर्ज कराया बयान

खबर के मुताबिक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की SIT के सामने अपना बयान दर्ज कराया है. इसके अलावा इस मामले पर कार्यवाही कर दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के सभी आरोपों की जांच के लिए 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है.

बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के साथ-साथ भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए है. वहीं महिला की शिकायत पर दर्ज दिल्ली पुलिस की FIR में विनोद तोमर भी आरोपी हैं.

CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Advertisement