Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया बोले- हमारे धरना प्रदर्शन में सभी पार्टियों के लोगों का स्वागत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के कई दिग्गज पहलवान रविवार से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहलवान बदरंज पूनिया ने कहा है कि हमारे प्रदर्शन में सभी […]

Advertisement
Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया बोले- हमारे धरना प्रदर्शन में सभी पार्टियों के लोगों का स्वागत

Vaibhav Mishra

  • April 24, 2023 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के कई दिग्गज पहलवान रविवार से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहलवान बदरंज पूनिया ने कहा है कि हमारे प्रदर्शन में सभी पार्टियों के लोगों का स्वागत है। बता दें कि इससे पहले जब जनवरी में पहलवानों ने धरना दिया था, उस वक्त राजनीतिक दलों के लोगों को धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी।

हमारा किसी पार्टी से संबंध नहीं

बजरंग पूनिया ने कहा कि इस बार हमारे विरोध-प्रदर्शन में सभी राजनीतिक दल के लोग शामिल हो सकते हैं। फिर चाहे वो बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या किसी अन्य दल के हो। इसके साथ ही ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान ने कहा कि हमारा किसी भी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हम सिर्फ न्याय मांगने के लिए धरना दे रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पहलवानों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है। उधर, धरने में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया का कहना है कि पुलिस में शिकायत किए हुए 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।

जनवरी माह में भी दिया था धरना

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement