नई दिल्ली: एक बार फिर भारतीय पहलवानों ने WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार (23 अप्रैल) को WFI अध्यक्ष के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात की और बताया […]
नई दिल्ली: एक बार फिर भारतीय पहलवानों ने WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार (23 अप्रैल) को WFI अध्यक्ष के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात की और बताया कि “अभी तक कुछ हुआ नहीं है, यही कारण है…कनॉट प्लेस थाने में शिकायत भी दी है। दिल्ली पुलिस उस पर अपनी कार्रवाई करेगी।”
इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया और धरने पर बैठे कई अन्य पहलवानों ने कहा, “हमारी एक ही समस्या है। विरोध का कारण यह है कि अब तक कुछ भी नहीं किया गया है … हम यहां कुश्ती को बचाने के लिए हैं। जब पहलवानों से पूछा गया कि क्या इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है, तो उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल – कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में।”
दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज न करने पर नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल आयोग से महिला पहलवानों ने शिकायत की है कि 2 दिन पहले उन्होंने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन इस मामले में अब तक एक भी FIR नहीं दर्ज़ की गई है.
Delhi Commission for Women Chief Swati Maliwal issues notice to Delhi Police for reportedly failing to register FIR in the matter of sexual harassment case of women wrestlers. They have complained to the Commission that they have given a written complaint to Delhi Police 2 days… pic.twitter.com/Tq4rZuPtzy
— ANI (@ANI) April 23, 2023
खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति ने भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. जिसके बाद पहलवानों ने रविवार शाम से जंतर-मंतर पर फिर प्रदर्शन करने की बात कही है. बता दें, इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जो भाजपा से सांसद भी हैं. रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने अपशब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया था. उनपर खिलाड़ियों को गाली देने का भी आरोप है. जहां पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण सिंह विशेष राज्य को टारगेट करते हैं.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और कोच पर विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि उन्होंने आवाज उठाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.