Inkhabar logo
Google News
खालिस्तान… सिर काटने की बात कर रहे हैं पहलवान, प्रदर्शन पर बृजभूषण का बयान

खालिस्तान… सिर काटने की बात कर रहे हैं पहलवान, प्रदर्शन पर बृजभूषण का बयान

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर लंबे समय से पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान आंदोलन कर रहे हैं जिस बीच कई बार बृजभूषण पहलवानों पर जुबानी हमला कर चुके हैं. इसी बीच पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. जहां उन्होंने पहलवानों के आंदोलन पर खालिस्तान की ओर बढ़ने का आरोप लगाया है.

क्या बोले WFI अध्यक्ष

दरअसल बृज भूषण सिंह ने यूपी के बलरामपुर में कहा कि आंदोलन कर रहे पहलवान अब सिर काटने की भाषा बोल रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि मैं पूछता हूं कि कांग्रेस या किसान नेता बजरंग पूनिया के सिर काटने वाले बयान का समर्थन करेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन में नारे लगाए जाते हैं. भूषण ने इस दौरान ऐलान किया है कि 5 जून को अयोध्या में 11 लाख लोग इकठ्ठा होंगे.

महापंचायत करेंगे पहलवान

दूसरी ओर पहलवानों ने ऐलान किया है कि आंदोलन के संबंध में 28 मई को संसद पर महापंचायत करेंगे. हालांकि अब तक पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है. प्रेस वार्ता के दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि अगर उस दिन बृजभूषण संसद में रहेंगे तो पूरे देश तक अपना संदेश चला जाएगा. बात करें दूसरी महिला पहलवान साक्षी मलिक की तो उन्होंने कहा है कि वह महिला सांसदों को महापंचायत में आने का निमंत्रण देती हैं.

बजरंग पूनिया ने मीडिया को बताया कि पहलवानों ने तय किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत की जाएगी. जहां पुलिस उनपर रोक लगाएगी वहीं पर बैठकर महापंचायत की जाएगी. अगर परमिशन नहीं दी जाती है तो वह जहां तक जा सकेंगे वहां तक जाकर महापंचायत करेंगे. बता दें 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है जिसे लेकर पहले से ही बवाल जारी है. बात करें पहलवानों के प्रदर्शन की तो उनकी मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Tags

bjpbrij bhushan singhbrij bhushan singh newscongressGeeta Phogatnarendra modiYogi Adityanathकांग्रेसखालिस्तानखालिस्तान आंदोलनगीता फोगाटनरेंद्र मोदीबृज भूषण सिंहयोगी आदित्यनाथविनेश फोगाट
विज्ञापन