नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान कई दिनों से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. पहलवान बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा रहे है. अब पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी आरोप लगाया है. पहलवानों ने कहा कि अनुराग ठाकुर से […]
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान कई दिनों से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. पहलवान बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा रहे है. अब पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी आरोप लगाया है. पहलवानों ने कहा कि अनुराग ठाकुर से बातचीत करने के बाद ही हमने जनवरी में आंदोलन को समाप्त किया था. लेकिन अनुराग ठाकुर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है और बृज भूषण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने नेताओं ने अपील कि की वे हमारे आंदोलन में शामिल होकर हमारा हौसला बढ़ाएं. देश के तमाम नेता जंतर-मंतर पहुंचकर पहलवानों का सपोर्ट कर रहे है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पहुंचकर पहलावानों से बात की और उनकी समस्या सुनी. पहलवानों ने कहा कि जो लड़कियां बृजभूषण पर आरोप लगा रही थी उनको धमकाया जा रहा है और उनसे केस वापस लेने के लिए कहा जा रहा है.
वहीं कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया गया है वे सब झूठा है. हमको पूरा न्यायपालिका पर है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन देश के एक उद्योगपति द्वारा कराया जा रहा है ताकि मेरी छवि खराब हो सके.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बृजभूषण पर दो एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें एक पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.
2012 में पोक्सो एक्ट बनाया गया था ताकि नाबालिग बच्चों को सुरक्षा मिल सके. इस कानून के तहत 18 साल के उम्र के लोगों को बच्चा माना गया है. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ अगर यौन उत्पीड़न होता है तो उसको अपराध की श्रेणी में रखा गया है. 2019 में इस कानून में बदलाव किया गया है और इसमें मौत की सजा को भी जोड़ दिया गया.
NCP Chief: शरद पवार के जाने पर अजित नहीं ये नेता संभालेगा पार्टी की कमान, ऐसे होगा चुनाव