Wrestlers Protest: बोले पहलवान- 'हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं'

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भाषण दे रहे पहलवानों की तरफ से बड़ा बयान आया है। पहलवानों ने कहा है कि हमें किसी कमेटी पर भरोसा नहीं है।

सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच प्रोटेस्ट कर रहे पहलवानों की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमें किसी भी कमेटी पर भरोसा नहीं है। हम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। पहलवानों के लगातार प्रदर्शन के बीच WFI अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके बाद पहलवानों की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ये जीत की ओर ये हमारा पहला कदम है।

न्यायपालिका पर पूरा भरोसा- बृजभूषण

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर मेरे इस्तीफे से प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी संतुष्ट हो जाएं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। बृजभूषण शरण सिंह जी एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं न्यायपालिका के कार्यप्रणाली से संतुष्ट हूं। बता दें कि जब बृजभूषण से इस पर सवाल पूछा गया कि आप पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे दिल्ली पुलिस की कार्यवाही पर भी पूरा भरोसा है।

Tags

Brij Bhushan Sharan Singhsakshi malikvinesh phogatVinesh Phogat Newswfi controversyWFI Presidentwfi president controversyWFI ProtestWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantar
विज्ञापन