Inkhabar logo
Google News
पहलवान बजरंग पूनिया ने लगाया आरोप, धरने पर बैठे खिलाड़ियों के फोन नंबर किए जा रहे है ट्रैक

पहलवान बजरंग पूनिया ने लगाया आरोप, धरने पर बैठे खिलाड़ियों के फोन नंबर किए जा रहे है ट्रैक

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने कल गुरुवार (11 मई) को बांहों और सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. इस बीच धरना प्रदर्शन के सबसे बड़े चेहरों में एक बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया कि पहलवानों के फोन नंबर ट्रैक किए जा रहे है.

दरअसल जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन के 18वें दिन बजरंग पूनिया , विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ मौजूद कई पहलवानों ने अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधी. इस दौरान पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए.

बृजभूषण की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग

बता दें कि इन पहलवानों ने भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है और साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ 2 प्राथमिकी दर्ज की थी.

बजरंग पूनिया ने लगाया आरोप

इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में हम आज काला दिवस मना रहे हैं. हमें अपनी जीत का पूरा विश्वास है क्योंकि हमारी इस जंग में पूरा देश हमारे साथ है. साथ ही पूनिया ने कहा कि दिन प्रति दिन हमारा विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है और हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता.

पहलवान बजरंग पूनिया ने आगे कहा कि आजकल हमारे फोन नंबर की भी जासूसी की जा रही हैं, हमारे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है जैसे की हमने कोई जुर्म किया है. साथ ही मैं आपको बता रहा हूं कि जो भी हमारे संपर्क में है उसकी भी जासूसी की जा रही है. वहीं आरोप लगाते हुए बजरंग ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह बृजभूषण शरण सिंह पर खेल को नुकसान पहुंचने की जगह हम पर आरोप क्यों लगा रहे है. यह बात बेहद अजीब है कि एक खिलाड़ी होने के बावजूद वह स्थिति को नहीं समझ रहे हैं.

Tags

11th day of wrestler protestdelhi Wrestlers protestindian wrestlers protestjantar mantar protestjantar mantar wrestlers protestWrestler Protestwrestler protest in delhiwrestler protest todaywrestlers disputeWrestlers protestwrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest delhiwrestlers protest in delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest latest newswrestlers protest livewrestlers protest reasonwrestlers protests
विज्ञापन