• होम
  • देश-प्रदेश
  • Wow! इतनी जवान और खूबसूरत हो… Rapido ड्राइवर की इस अश्लील हरकत से कांप उठेंगी दिल्ली की लड़कियां

Wow! इतनी जवान और खूबसूरत हो… Rapido ड्राइवर की इस अश्लील हरकत से कांप उठेंगी दिल्ली की लड़कियां

इस मॉडर्न युग में दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है कि ऑनलाइन बुकिंग से लेकर शॉपिंग, पढ़ाई तक सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की दुनिया ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है. अगर किसी को कहीं जाना हो तो वह तुरंत रैपिडो या उबर की बुकिंग कर देता है. आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट आते हैं जिनमें रैपिडो ड्राइवर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.

inkhbar News
  • February 5, 2025 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इस मॉडर्न युग में दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है कि ऑनलाइन बुकिंग से लेकर शॉपिंग, पढ़ाई तक सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की दुनिया ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है. अगर किसी को कहीं जाना हो तो वह तुरंत रैपिडो या उबर की बुकिंग कर देता है. आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट आते हैं जिनमें रैपिडो ड्राइवर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. वहीं दिल्ली में रहने वाली एक महिला ने भी रेडिट पर पोस्ट लिखकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है. यूजर ने रेडिट पर लिखा कि जब मैं कल अपनी लोकेशन पर रैपिडो से उतरा तो राइडर ने मुझसे कुछ अजीब सवाल पूछा.

रैपिडो राइडर ने की बदसलूकी

रैपिडो ड्राइवर महिला से ऐसे सवाल पूछता है. जिसका जवाब देने में वह असहज हो जाती हैं और तुरंत वहां से चली जाती हैं. लेकिन इसके बाद वह शख्स लगातार महिला को कॉल करता है और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजता है. जिसकी चैट महिला ने खुद Reddit पर पोस्ट की है. रेडिट दिल्ली पर @alooghobi नाम के यूजर ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और कहा कि कल जब रैपिडो राइडर ने मुझे मेरी लोकेशन पर छोड़ा तो पेमेंट के दौरान उसने मुझसे कुछ निजी सवाल पूछना शुरू कर दिया. मुझे उसके ऐसा करने पर कोई आपत्ति नहीं हुई और थोड़ी देर की बातचीत के बाद मैंने उसे जवाब देना शुरू कर दिया. लेकिन अचानक उसने हद पार कर दी और कहा कि तुम इतनी जवान और खूबसूरत हो, फिर मंगेतर क्यों?

आप इतने सुंदर हो…

ड्राइवर किया कई बार कॉल

मैंने इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन थोड़ा घबराते हुए मैंने कहा- थैंक्यू भाई. जिस पर उन्होंने कहा, ‘प्लीज भाई कुछ मत बोलो और हो सके तो अपने सोशल मीडिया का लिंक मुझे शेयर कर दो.’ जिसके जवाब में मैंने झूठ बोला कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हूं और फिर वहां से मैं चली गई. आज इस आदमी ने मुझे कई बार फोन किया और यहां तक ​​कि टेक्स्ट भी किया जैसे कि मेरी पर्सनल लाइफ मैं घुसने की कोशिश कर रहा हो.

यूज़र्स ने दी तीखी प्रक्रिया

रैपिडो ड्राइवर की इस हरकत पर Reddit यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसकी रिपोर्ट स्क्रीनशॉट के साथ रैपिडो टीम को करें. एक अन्य यूजर ने कहा कि बहन रैपिडो मत इस्तेमाल करो, उबर या ओला इस्तेमाल करो. रैपिडो में जब आप अपने ड्राइवर को कॉल करते हैं या जब ड्राइवर आपको कॉल करता है तो वे आपका निजी नंबर देते हैं.

Also read…

मिल्कीपुर उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 13.34% मतदान, दांव पर है योगी-अखिलेश की प्रतिष्ठा