तिरुपति/अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे लेकर भड़की हुई है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक कांग्रेस समर्थक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह शख्स तिरुपति प्रसाद मामले को लेकर हिंदुओं का मजाक उड़ा रहा है.
पीयूष नाम के इस कांग्रेस समर्थक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह हिंदुओं का मजाक उड़ाता है. वह कहता है कि क्या तुम्हें भी अच्छे लड्डू मिल गए? इतने दिनों से दूसरों की प्लेटों को झांक रहे थे, अब वही बीफ खुद भी खा लिया. अब तक कम से कम 100 करोड़ हिंदू तिरुपति गए होंगे, उन्हें भी यह लड्डू मिला होगा. क्या हुआ, कैसे लगा ये बीफ वाला लड्डू? खाकर मजा आया?
इससे पहले तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं. पुजारी ने आगे कहा कि मैंने ट्रस्ट बोर्ड के सामने मामले को रखा भी था लेकिन उन्होंने मेरे बातों की परवाह नहीं की. ऐसा महापाप दोबारा नहीं होना चाहिए.
तिरुपति प्रसादम विवाद पर एक्शन में मोदी सरकार, FSSAI करेगी रिपोर्ट की जांच
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…