नई दिल्ली. आमतौर पर सरकारी या निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 8 या 9 घंटों का वर्क पीरियड होता है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग भी होते है जो समय से ज्यादा वक्त ऑफिस में बैठते हैं या काम करते हैं. कई बार कुछ लोग सिर्फ बॉस पर इंप्रेशन जमाने के लिए देर तक दफ्तर में रहते हैं न कि काम करने के लिए. ऐसे में समय से ऑफिस पहुंचकर समय से ही काम खत्म कर घर को निकल जाने वाले एम्पलाईज पर दबाव बन जाता है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिना बात देर तक ऑफिस में रहने वाले कर्मचारी को करारा जवाब दिया गया है.
दरअसल वीडियो में जैसे ही एक व्यक्ति अपने ऑफिस की 9 से 6 की शिफ्त खत्म करके घर को निकलता है तो एक दूसरा एम्पलाई उससे कहता है ‘क्या आज भी हॉफ डे’. इसपर वह वापस आता है और बताता है कि किस तरह कई एम्पलाई बेमतलब देर तक ऑफिस में बैठकर बॉस पर इंप्रेशन जमाने की कोशिश करते हैं जबकि वो ऑफिस से निकलकर परिवार और दोस्तों को समय देता है जो कि सही है.
इसके अलावा बताया गया है कि किस तरह बॉस भी ऐसे लोगों को कामगार समझ कर उनका प्रमोशन या इंक्रीमेंट करने की गलती करते हैं. वीडियो में सीधे सीधे ऐसे लोगों को जवाब दिया गया है जो कि बॉस को धोखे में रख कर अपना काम निकलवाने की कोशिश करते हैं.
VIDEO: इंग्लैंड की ओर से विराट कोहली पर दबाव बनाने की कोशिश जारी, जेसन रॉय ने कहा- हम उनसे नहीं डरते
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…