नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा सफेद हीरा द रॉक आखिरकार बिक गया है। इसे 18.8 करोड़ डॉलर (करीब डेढ़ अरब रुपये) में नीलाम किया गया। यह अद्भुत 228.31 कैरेट का हीरा 2000 के दशक की शुरुआत में खदान से निकाला गया था। हालांकि आयोजकों ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि यह शानदार हीरा किसको बेचा गया।
करोड़ों का हीरा 228.31 कैरेट का होता है। इस हीरे के तीन खरीदार अमेरिका के थे और दो अन्य मध्य पूर्व के थे। समाचार एजेंसी के अनुसार, इस हीरे को 2000 के दशक की शुरुआत में खदान से निकाला गया था। पहले यह हीरा एक ज्वैलरी कलेक्शन वाले के पास था। जिसने इसे नेकलेस में डाल दिया था, फिर आठ साल बाद उसने इस हीरे को बेचने का फैसला किया। जेनेवा में क्रिस्टी के गहनों के विशेषज्ञ मैक्स फॉसेट ने कहा कि यह हीरा दुनिया में बहुत दुर्लभ है, यह गहनों के संग्रह में भी आकर्षण का केंद्र है।
हीरे की नीलामी करने वाली क्रिस्टी ज्वैलरी को अप्रैल में हीरा 2 अरब 32 करोड़ रुपये (करीब 30 मिलियन डॉलर) में बिकने की उम्मीद थी, लेकिन इसे कम कीमत पर बेचा गया।
वैसे ‘क्रिस्टी’ ने सबसे पहले इस हीरे को न्यूयॉर्क में प्रदर्शित किया था। इसके बाद यह प्रदर्शन के लिए दुबई, ताइपे भी पहुंचा। फिर इसे 11 मई को जिनेवा में बेचा गया। वैसे ‘क्रिस्टी’ इससे पहले कई रिकॉर्ड तोड़ हीरे बेचें हैं। इनमें फैंसी ब्लू डायमंड हीरा भी शामिल है। वहीं, 287.42 कैरेट का टिफ़नी डायमंड, जो 1877 का था, 2019 के ऑस्कर में लेडी गागा ने पहना था। उसे भी खदानों से निकाल लिया गया था। इन खदानों के पास ‘द रॉक’ हीरा भी मिला था।
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…